
दरभंगा। दोनार स्थित कब्रिस्तान परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां बड़ी मात्रा में शराब के खाली पैकेट, नशीले पदार्थों के डिब्बे और देसी शराब की बोतलें मिलीं। जैसे ही यह खबर फैली नशेड़ियों ने कब्रिस्तान के अंदर अवैध अड्डा बना लिया था। स्थानीय मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया और लोग बड़ी संख्या में कब्रिस्तान पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराया। साथ ही नगर निगम को भी बुलाया गया, सफाई कर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कब्रिस्तान में पड़ी बोतलों और नशे से जुड़ी सामग्री को चुन-चुनकर इकट्ठा किया और जलाकर नष्ट किया। लोगों का कहना है बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, फिर भी इतनी बड़ी मात्रा में शराब के खाली पैकेट और बोतलें मिलना गंभीर सवाल खड़ा करता है। उनका आरोप है कुछ लोग कब्रिस्तान में घुसकर नशा करते हैं, जिससे धार्मिक स्थल की पवित्रता आहत होती है और कानून का भी खुला उल्लंघन होता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कब्रिस्तान के आसपास मौजूद कुछ फूटपाथ दुकानदारों को हटाया गया, ताकि आगे किसी तरह की गतिविधि पर रोक लगाई जा सके। फिलहाल क्षेत्र में शांति है और पुलिस निगरानी बनाए हुए है।