स्थानीय

दरभंगा : खो-खो बालक अंडर-14 प्रतियोगिता के दूसरे दिन का खेल हुआ संपन्न

दरभंगा :खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय खो-खो बालक अंडर-14 खेल प्रतियोगिता 2024 के दूसरे दिन नेहरू स्टेडियम में तीन ग्राउंड पर खो-खो की प्रतियोगिता कराई जा रही है।

खेल प्राधिकरण पटना से प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी के कुशल निर्देशन में सभी मैच कराए जा रहे हैं। संपूर्ण बिहार से आई टीमों को 08 पूल में विभक्त किया गया है। साथ ही अपने-अपने लीग मैच में अपने पूल के विजेता  जिले की टीम को क्वार्टर फाइनल में अपना जलवा दिखाने का अवसर मिलेगा जहां नॉकआउट के आधार पर प्रतियोगिता कराई जाएगी।

प्रथम क्वार्टर फाइनल पूल-ए के विजेता को पुल-सी के साथ मैच खेलना होगा।

दूसरा क्वार्टर फाइनल पुल-बी के विजेता के साथ पुल-डी के विजेता टीम का मैच होगा।

तीसरे क्वार्टर फाइनल में पुल-इ के विजेता से पुल-जी का मैच होना है तथा चौथे क्वार्टर फाइनल में पूल-एफ के विजेता से पुल-एच के विजेता का मैच होगा।

इन मैच में विजयी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

अब तक प्राप्त परिणामों के अनुसार पुल-बी से बांका,पूल-डी से पूर्णिया,पूल-ए से कैमूर तथा पुल-जी से सहरसा ने क्वार्टर फाइनल के लिए अपने प्रतिद्वंदियों के ऊपर जबरदस्त विजय प्राप्त करते हुए प्रवेश किया है।

मेजबान दरभंगा ने अपने पूल में अपने मैचों को जीतकर मेजबान के गौरव को कायम रखा है तथा अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

उपरोक्त जानकारी शारीरिक शिक्षा शिक्षक आशीष कुमार ने खेल के मैदान से दी।

संपूर्ण खेल की गतिविधि एवं व्यवस्था की निगरानी कुशलतापूर्वक जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा परिमल स्वयं सजग होकर देख रहे हैं।

 

पूल के अनुसार अद्यतन परिणाम इस प्रकार है:-

पूल ए में

भागलपुर में सिवान को 7-5 तथा नालंदा ने मोतिहारी को 16-06 से पराजित किया

पूल बी में

बांका ने जहानाबाद को 4-3से,

रोहतास ने मधेपुरा को 3-1 तथा

बांका ने रोहतास को 2-1 से पराजित किया

पूल सी में

पटना ने शेखपुरा को 12 -9

मुंगेर ने मधुबनी को 12-5

पटना ने मधुबनी को 11-4  से पराजित किया पूल डी में

पूर्णिया ने जमुई को4-2

पूल इ

वैशाली ने गया को 10-9

कैमूर ने बेतिया को 5-4

कैमूर ने गया को 3-2

पूल एफ में

गोपालगंज ने लखीसराय को 11-0

पूल जी में

बक्सर ने सीतामढ़ी को 10- 8 एवं

सहरसा ने सारण को 3-0 एवम

पूल एच में

दरभंगा ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कटिहार को 15 -2 के अंतर से  पराजित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *