स्थानीय

दरभंगा : भाकपा (माले) की मिथिला जोन में ‘बदलो बिहार न्याय यात्रा’ 175 किमी की पदयात्रा के साथ संपन्न

दरभंगा (नासिर हुसैन)। भाकपा (माले) के राज्य व्यापी आह्वान के तहत विगत 16 अक्टूबर को बेनीपट्टी अम्बेडकर चौक से बदलो बिहार न्याय पदयात्रा आज चैता से निकलकर महषी, कल्याणपुर समर्था होते हुए सैदपुर में विशाल जन संवाद करते हुए पतेलिया में कॉमरेड रामदेव वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ सम्पन्न हुई। पदयात्रा का नेतृत्व भाकपा (माले ) के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, भाकपा (माले) के केंद्रीय कमिटी सदस्य सह पूर्व विधायक सह महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मंजू प्रकाश वर्मा, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, भाकपा (माले) के राज्य कमिटी सदस्य प्रो. उमेश कुमार, वंदना सिंह, शनिचरी देवी,अभिषेक कुमार, इंसाफ मंच के राज्य सह सचिव मकसूद आलम पप्पू खां, अशोक पासवान, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, रंजन प्रसाद सिंह, ऐपवा नेत्री साधना शर्मा, रानी सिंह, मो जमालुद्दीन आदि नेतृत्व कर रहे हैं. न्याय यात्रा में शरीक नेताओं ने बदलो बिहार न्याय यात्रा से 27 अक्टूबर को पटना के मिलर हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित विशाल बिहार बदलाव न्याय सम्मेलन में मजदूरों, किसानों, छात्रों, नौजवानों एवं महिलाओं से अधिकाधिक संख्या में शिरकत करके नीतीश-मोदी के बुलडोजर राज को उखाड़ फेंकने के मुहिम को तेज करने की अपील की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *