डेस्क :तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बुधवार को समाज सुधारक पेरियार ई.वी. रामासामी की 52वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक महान व्यक्तित्व बताया, जिन्होंने जनता में आत्मसम्मान, तर्कसंगत विचार और समानता का भाव जगाया। स्टालिन ने अपने एक पोस्ट में कहा कि पेरियार ने झुके हुए लोगों को सीधा किया और उन्हें गरिमा के साथ सिर ऊंचा करके खड़े होने की शक्ति प्रदान की, और अपना पूरा जीवन तमिलनाडु की धरती को समर्पित कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि तमिल लोग कभी भी अपना सिर नहीं झुकाएंगे और न ही किसी के प्रभुत्व के आगे झुकेंगे, क्योंकि पेरियार के तर्कवाद, मानवतावाद और सामाजिक समानता के आदर्श आज भी समाज का मार्गदर्शन करते हैं।
