उत्तर प्रदेश

नवाब बेचता कार, उसका साथी मुकीम बन जाता दरोगा… दोनों ने आदित्य को बनाया शिकार पर ये गलती पड़ गई भारी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो शातिर बदमाश पुलिस की वर्दी पहनकर मासूम लोगों से ठगी करते थे. इस गैंग में शामिल नवाब और मुकीम के काम करने का तरीका बेहद चौंकाने वाला था. ये दोनों पहले लोगों को पुरानी गाड़ियां बेचते थे।फिर खुद ही नकली पुलिस बनकर उन गाड़ियों को चोरी का बताकर वापस ले जाते थे. लेकिन इस गैंग का खुलासा तब हुआ जब इन्होंने 2 लाख 97 हजार रुपये की एक कार आदित्य नाम के एक व्यक्ति को बेची. फिर मुकीम दरोगा बनकर आदित्य के घर पहुंचा और झूठी कहानी सुनाकर गाड़ी अपने साथ ले गया. ऐसे में आदित्य ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. इस मामले में शाहपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी नवाब और मुकीम को गिरफ्तार कर उनके पास से पुलिस की वर्दी और ठगी की नगदी बरामद की है सेकेंड हैंड गाड़ी बेचते फिर दरोगा बनकर उठा ले जाते थे उसे नवाब और मुकीम ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे जिन्हें सेकेंड हैंड गाड़ियों की तलाश होती थी. सबसे पहले ये किसी को गाड़ी बेचकर लाखों रुपये ऐंठ लेते थे. सौदा होने के कुछ दिन बाद गैंग का एक सदस्य पुलिस की वर्दी पहनता और फिर खुद को दरोगाम बताकर गाड़ी खरीदने वाले के घर पहुंच जाता था. इस दौरान वह गाड़ी को चोरी का बताकर पुलिसिया रौब झाड़ता और खरीदार को डरा-धमकाकर गाड़ी वापस ले उड़ता था. इस तरह पीड़ित के पास से पैसे और गाड़ी दोनों चले जाते थे.

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब डिंडावली निवासी आदित्य ने शिकायत दर्ज कराई. आदित्य को नवाब उर्फ धौला नाम के युवक ने 2 लाख 97 हजार रुपये में एक वैगनआर कार बेची थी. कुछ दिन बाद नवाब का साथी मुकीम दरोगा की वर्दी पहनकर आदित्य के घर पहुंचा और गाड़ी को चोरी की बताकर जब्त कर ले गया.शक होने पर जब आदित्य ने पुलिस से संपर्क किया तो सारा सच सामने आ गया. पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी मुकीम खुद को असली पुलिसकर्मी दिखाने के लिए दरोगा की वर्दी में फोटो खींचकर इंस्टाग्राम पर भी डालता था. जांचकर्ता अतेंद्र तेवतिया के अनुसार इस गैंग ने इसी तरह की 3-4 अन्य वारदातों को अंजाम दिया है जिसकी गहनता से जांच की जा रही है.

एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि शाहपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवाब और मुकीम को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस की वर्दी और ठगी के 50000 रुपये नगद बरामद हुए हैं. पुलिस अब इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है ताकि यह पता चल सके कि इन्होंने और कितने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *