स्थानीय थाना क्षेत्र के बसुहरा गांव के पास मंगलवार की दोपहर टायर ब्रस्ट होने से अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे चली गई। बाइक से गिरकर महिला समेत दो लोग जख्मी हो गए।प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत गंभीर देख उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। हलिया थाना क्षेत्र के पुरवा औसान सिंह गांव निवासी 28 वर्षीय अनिल के साथ कस्बा निवासी 35 वर्षीय रन्नो देवी किसी कार्य से बाइक से लालगंज जा रही थीं। अनिल बाइक लेकर जैसे ही बसुहरा गांव के पास पहुंचे। तभी अचानक बाइक का अगला टायर ब्रस्ट हो गया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चली गई।
बाइक से गिरकर अनिल और रन्नो देवी दोनों जख्मी हो गए। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सक अवधेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद रन्नो देवी के सिर में गंभीर चोट देख उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जबकि अनिल का उपचार चल रहा है। सूचना पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
