अन्य उत्तर प्रदेश

खुशखबरी यूपी में एक साथ 4 बड़ी सरकारी भर्ती शुरू

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए साल 2025 रोजगार के लिहाज से बेहद खास साबित होने जा रहा है। राज्य में एक साथ चार बड़ी सरकारी भर्तियों का ऐलान किया गया है, जिससे हजारों अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।इन भर्तियों में चिकित्सा, शिक्षा और पुलिस विभाग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।

UPPSC की बंपर भर्ती शुरू

 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने वर्ष 2025 के लिए कुल 2,158 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें डेंटल सर्जन, वेटरनरी ऑफिसर और अन्य पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए बीए, बीडीएस, बीफार्मा, एलएलबी, बीवीएससी, एमए, एमएससी और डीफार्मा जैसी योग्यताएं रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 22 जनवरी 2026 तक चलेगी।

 

यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती शुरू

 

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 537 सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में ग्रेजुएट, बीकॉम, डिप्लोमा और मास्टर्स डिग्री धारक अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं। आवेदन की शुरुआत 20 दिसंबर 2025 से होगी और अंतिम तिथि 19 जनवरी 2026 तय की गई है।

 

कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ‘A’ के 1352 पद शुरू

 

तकनीकी क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए भी बड़ी खुशखबरी है। UPPRPB ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड A के 1352 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2026 है।

 

UPPSC ने 513 लेक्चरर पदों पर भर्ती निकाली

 

शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए UPPSC ने 513 लेक्चरर पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें बीआर्क, बीटेक/बीई, एमएससी और बीएस जैसी शैक्षणिक योग्यताएं रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 2 जनवरी 2026 तक चलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *