
दरभंगा। जिले के किसानों को उन्नत तकनीक और सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से ‘किसान मेला सह प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया। आत्मा, दरभंगा द्वारा आयोजित यह दो दिवसीय कार्यक्रम, कल 24 दिसंबर को भी जारी रहेगा। मेले का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि संजय नाथ तिवारी (संयुक्त निदेशक, दरभंगा प्रमंडल), राजेश कुमार गुप्ता (जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी), जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप जलाकर किया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ.सिद्धार्थ, डॉ. आकांक्षा,डॉ. शाहिद जमाल और डॉ. शिवेश भी उपस्थित रहे। उद्घाटन के पश्चात उप-परियोजना निदेशक मोना ऋचा ने किसानों को ‘आत्मा योजना’ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे किसान इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण और भ्रमण कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘बिहार कृषि ऐप’ पर आधारित नुक्कड़ नाटक रहा। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से किसानों को बताया कि कैसे वे इस ऐप का उपयोग कर घर बैठे मौसम, बीज और खेती से जुड़ी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। जिला कृषि पदाधिकारी और संयुक्त निदेशक ने किसानों को संबोधित किया। साथ ही, डॉ. निधि (वैज्ञानिक,जाले) ने तकनीकी सत्र में किसानों की समस्याओं का समाधान की। प्रदर्शनी और आगामी कार्यक्रम मेले में कृषि विभाग और विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए हैं, जहाँ कृषि यंत्रों और जैविक उत्पादों का प्रदर्शित किया गया। परियोजना निदेशक डॉ.सिद्धार्थ ने बताया यह मेला कल 24 दिसंबर को भी जारी रहेगा,जिसमें अधिक संख्या में किसानों के पहुँचने की उम्मीद है।