अन्य

लनामिविवि में सिनेट की बैठक आगामी 28 जनवरी 2026 को होना तय हुआ क्रय -विक्रय समिति और प्रेस समिति की बैठक हुई, लोहिया चरण सिंह कॉलेज में गठित तदर्थ समिति सिंडिकेट द्वारा अनुमोदित 

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अभिषद की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शाम 6 बजे हाइब्रिड मोड में कुलपति आवासीय कार्यालय में आहूत की गई बैठक में प्रशासनिक और शैक्षणिक मुद्दों से संबंधित पटल पर रखे मदो के संवर्द्धन को लेकर सदस्यों ने अपने विचार रखें। बैठक में आगामी 28 जनवरी 2026, बुधवार को सीनेट बैठक के अयोजन की घोषणा हुई । अधिषद बैठक को लेकर लोक भवन द्वारा सहमति प्रदान की गई। इस बाबत कुलपति ने बैठक की तैयारियों को लेकर सभी पदाधिकारियों को दक्षता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। बता दें, बैठक में पूर्व में प्रस्तुत प्रस्तावों के साथ ही सदस्यों ने वित्त समिति की बैठक में कार्यवृत्त की संपुष्टि पर विचारोपरांत अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए अनुपालित किया। मंगलवार को आहूत बैठक में लनामिवि से संबद्ध लोहिया चरण सिंह कॉलेज में गठित तदर्थ समिति को सभी सदस्यों ने सर्व – सम्मति से अनुमोदित किया। 16 दिसंबर को अनुकंपा समिति की बैठक के आलोक में सभी अनुकंपा पाल्यों के आवेदन पर नियम परिनियम के अनुसार सूची ए, सूची बी और सूची सी के अंतर्गत आवेदनों पर कार्य जारी है। सीएम कॉलेज के वाणिज्य विभाग की डॉ रितिका मौर्या के त्यागपत्र को उनके ग्रहणावकाश तिथि से सदस्यों ने स्वीकृत करते हुए विदेशी भाषा संस्थान में आदेशपाल के पद पर नियुक्त करण कुमार के 23 दिसंबर 2021 से 18 मार्च 2024 तक अवैतनिक अवकाश पर विचार करते हुए अनुमोदित किया। बैठक में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा संगीत विषय में सहायक प्राध्यापक की पोस्टिंग को अनुपालित किया गया। इसी क्रम में 15 दिसंबर को हुई एप्रूवल, सीनियरिटी एंड पे- फिक्सेशन कमिटी की बैठक के कार्यवृत्त को सिंडिकेट सदस्यों ने अनुमोदित करते हुए अपना समर्थन दिया। इस बैठक में प्रो बैद्यनाथ चौधरी ‘बैजू’, प्रो दिलीप कुमार चौधरी, प्रो विजय कुमार यादव, डीएसडब्ल्यू प्रो अशोक मेहता, वित्तीय परामर्शी इंद्र कुमार, डॉ धनेश्वर प्रसाद, डॉ अमर कुमार, डॉ अनिल कुमार चौधरी, डॉ बीरेंद्र कुमार चौधरी, डॉ गुलाम सरवर और कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *