डेस्क :कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मंगलवार को कहा कि अगर प्रियंका गांधी वाड्रा प्रधानमंत्री बन गईं, तो वह अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह ही कड़ा जवाब देंगी। वह बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर प्रियंका गांधी की टिप्पणी का बचाव कर रहे थे। एएनआई से बात करते हुए इमरान मसूद ने कहा, “…क्या प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री हैं? उन्हें प्रधानमंत्री बनाइए और देखिए कि वह इंदिरा गांधी की तरह कैसे पलटवार करेंगी। वह प्रियंका गांधी हैं। उनके नाम के आगे ‘गांधी’ लगा है। वह इंदिरा गांधी की पोती हैं, जिन्होंने पाकिस्तान को इतना नुकसान पहुंचाया कि वे घाव अभी तक भरे नहीं हैं। उन्हें प्रधानमंत्री बनाइए और देखिए कि वह कैसे पलटवार करेंगी। आप ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेंगे।
