स्थानीय

दरभंगा : पूर्व के चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों के मतदाता को जीविका दीदियों द्वारा बताया गया मतदान का महत्व

मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए किया गया प्रेरित

दरभंगा (आई ए खान) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के आदेश के आलोक में जिले के सिंहवाड़ा प्रखण्ड के माधोपुर-टेकटैर पंचायत एवं कलीगाँव पंचायत के पूर्व के चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों यथा बूथ नम्बर – 92 एवं बूथ नम्बर – 22 में गौतम जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के जीविका दीदियों द्वारा मतदाताओं के बीच मतदान के महत्व को बताया गया तथा उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

जीविका के दीदियों ने कहा कि लोकतंत्र के इस महा त्यौहार में आप मतदान अवश्य करें तथा आसपास के मतदाता को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें, ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग करने से वंचित नहीं रहें। कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों द्वारा नारा लगाया- ‘लोकतंत्र का करो सम्मान, 13 मई को करो मतदान’

IA KHAN