
दरभंगा। बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (बीसीएसटी), पटना द्वारा आयोजित रामानुजन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में गुरुकुल क्लासेस, बिरौल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर संस्थान व जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में सुपौल बाजार डुमरी रोड स्थित गुरुकुल क्लासेस के छात्र राजा बाबू कुमार,पिता रविन्द्र यादव ने जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उन्हें आगामी 22 दिसंबर को डॉ. अब्दुल कलाम साइंस सिटी, राजेंद्र नगर, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में ₹5000, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। शिवम कुमार साहू,पिता भानु साहू एवं मो. रेहान,पिता मो कलाम ने क्रमशः छठा एवं दसवां स्थान प्राप्त किया है। दोनों छात्रों को कल दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। छात्रों की इस उपलब्धि से गुरुकुल क्लासेस में खुशी का माहौल है। संस्थान के शिक्षकों व प्रबंधन ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत,अनुशासन, निरंतर मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अभिभावकों, स्थानीय क्षेत्र के लोगो ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।