
दरभंगा। भाकपा (माले) की दरभंगा जिला कमिटी के बैनर तले लहेरियासराय समाहरणालय पर कड़ाके की ठंड में ग्रामीण गरीबों – मजदूरों का विशाल प्रदर्शन निकाला गया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा (माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, अभिषेक कुमार, विनोद सिंह, अशोक पासवान, नंदलाल ठाकुर, खेग्रामस जिला सचिव सत्यनारायण पासवान पप्पू, पूर्व प्रमुख हरि पासवान, मो जमालुद्दीन, शनिचरी देवी, देवेंद्र कुमार, सुरेंद पासवान, जिला पार्षद सुमित्रा देवी, एक्टू जिला सचिव उमेश प्रसाद साह, मो शमशेर, कैलाश पासवान, सबरी देवी, प्रवीन कुमार, इंसाफ मंच जिला सचिव मकसूद आलम पप्पू ख़ां, नगर सचिव कामेश्वर पासवान आदि ने किया। प्रदर्शन लहेरियासराय पोलो मैदान से जुलूस के शक्ल में निकला जो कमिश्नरी, समाहरणालय, लहेरियासराय थाना, लोहिया चौक होते हुए पुनः लहेरियासराय टॉवर होते हुए समाहरणालय के मुख्य गेट को जामकर करके खेग्रामस के जिला सचिव सत्यनारायण पासवान “पप्पू पासवान के संचालन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार मनेरगा कानून को मजबूत करने व मजदूरी बढ़ाने के बदले नाम बदलने के बहाने रोजगार गारंटी कानून को ही समाप्त कर रही हैं। ये देश के ग्रामीण गरीब- मजदूर बर्दाश्त नहीं करेंगे। वक्ताओं ने आगे कहा कि पूंजीपतियों के हित में मजदूरों के जीते हुए कानूनों को ख़त्म करके मजदूरों को गुलाम बनाने वाले चार श्रम संहिता लागू की हैं। इसके खिलाफ भी लड़ाई जारी हैं। मोदी सरकार को इसको वापस लेना होगा। माले खेग्रामस नेताओं ने कहा कि इस प्रदर्शन के जरिए हम बिहार में चल रहें बुल्डोजर एक्शन का भी विरोध करते हैं। और दलित गरीबों के वास- आवास की गारंटी का कानून बनाने के लिए भी आवाज बुलंद कर रहें हैं। प्रदर्शनकारियों ने जिला पदाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा गया। प्रदर्शन को भाकपा (माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, अभिषेक कुमार, विनोद सिंह, नंद लाल ठाकुर, हरि पासवान, प्रवीण कुमार, शनिचरी देवी, भरत राम, पप्पू ख़ां, कैलाश पासवान, शिवन यादव, रामप्रीत राम, सबरी देवी, सुमित्रा देवी, देवेंद्र कुमार, परमेश्वर पासवान, हरिश्चंद्र पासवान आदि ने भी संबोधित किया।