डेस्क :करीमगंज कांग्रेस विधायक कमलाख्या डे पुरकायस्था ने सोमवार को आरोप लगाया कि बांग्लादेश के अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बयान के बाद बांग्लादेश के इस्लामी कट्टरपंथियों के साथ हाथ मिला लिया है। बांग्लादेश की तुलना पाकिस्तान से करते हुए विधायक ने भारत के पश्चिमी पड़ोसी देश के खिलाफ पाकिस्तान जैसी ही कड़ी कार्रवाई की मांग की।
