डेस्क :बिहार में भले ही चुनाव संपन्न हो गए हैं। लेकिन अभी भी वहां सियासी दांव पेंच लगातार जारी है। इसका बड़ा कारण यह है कि बिहार में मार्च के बाद राज्यसभा की पांच सीटे खाली हो रही है। ऐसे में अब सबकी अपनी अपनी दावेदारी है। राज्यसभा की जो पांच सीटें खाली हो रही हैं, उसमें राजद कोटे से दो है। जबकि जदयू कोटे से भी दो है। वहीं एक भाजपा कोटे से है। लेकिन वर्तमान स्थिति में देखें तो अब भाजपा और जदयू को दो-दो सीट आसानी से मिल जाएंगे। जबकि एक सीट पर चुनाव की संभावना है। हालांकि वह सीट आरजेडी के खाते में नहीं जाएगी।
