डेस्क :मापुसा की एक अदालत ने सोमवार को लूथरा बंधुओं – सौरभ और गौरव – की पुलिस हिरासत 26 दिसंबर तक बढ़ा दी। लूथरा बंधु ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब के सह-मालिक हैं, जिसमें 6 दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। मापुसा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) अदालत ने उनकी हिरासत बढ़ा दी। इसके अलावा, मापुसा जेएमएफसी अदालत ने अजय गुप्ता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गुप्ता ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ के तीसरे साझेदार हैं।
