
दरभंगा। आगामी 22 जनवरी 2026 दरभंगा रहेगा पूरा राम में राम भक्तों की सैलाब उभरेगी प्रभु राम लाल के तृतीय प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ के उपलक्ष में राम जानकी हनुमान मंदिर के प्रांगण में राम उत्सव संकीर्तन पदयात्रा के तत्वाधान में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक रीता सिंह अध्यक्षता एवं प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तृतीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर आयोजित होने वाली 22 जनवरी 2026 दिन बृहस्पतिवार स्थान मेडिकल चौक कर्पूरी चौक दरभंगा के परागण से दिन के 11:00 बजे प्रभु राम लाल जी के तृतीय वर्ष घाट अवसर पर यात्रा निकाली जाएगी।
भव्य एवं दिव्य शोभा यात्रा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया प्राण प्रतिष्ठा के तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा को ऐतिहासिक, भव्य एवं श्रद्धा से परिपूर्ण स्वरूप प्रदान किया जाएगा, जिसमें रामभक्तों की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। शोभा यात्रा के माध्यम से प्रभु श्रीराम के आदर्शों, मर्यादाओं एवं सनातन संस्कृति के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।
इस अवसर पर राम उत्सव संकीर्तन पदयात्रा समिति के पूर्व की कमेटी को भंग कर के नए-नए पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए उन्हें विभिन्न दायित्व सौंपे गए, ताकि आयोजन को सुव्यवस्थित एवं सफल बनाया जा सके। कार्यक्रम प्रमुख के रूप में राजीव प्रकाश मधुकर कार्यक्रम के संयोजक किंग क्लब के अध्यक्ष विनय गोस्वामी कार्यक्रम के सहसंयोजक अमर सहनी कृष्णा महतो विकास कुमार सहनी साहिल कुमार एवं गोलू को बनाया गया
संरक्षक मंडल के रूप में रीता सिंह राम मनोहर प्रसाद पप्पू चौधरी प्रदीप गुप्ता नीलू सनी परशुराम शाह पंकज बारी विक्की शाह श्री नारायण मिश्र रिंकू झा संदीप कुमार दिलीप कुमार शाह मनमोहन शराबगी एवं जुलूस प्रभारी के रूप में आदित्य मोनु भगवाधारी सौरभ सुमन विशाल कुमार शंकर कुमार मोहन बारी प्रदीप सिंह दिनेश कुमार भारत राम राजेश उर्फ बम बम a विजय साहनी संजय जी शेखर साहनी गौतम सिंह साहेब कुमार मुकेश सहनी अमित कुमार गोपाल सैनी पप्पू कुमार महतो अभिषेक सुमन मीडिया प्रभारी के रूप में आदित्य राज एवं ऋतिक झा
पदाधिकारियों से पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं अनुशासन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया प्रभु श्रीराम के प्रति आस्था, भक्ति और एकता के साथ इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाया जाएगा।