अन्य

शक्तिधाम मंदिर परिसर में शक्तिधाम सेवा समिति, दरभंगा द्वारा रक्तदान शिविर का किया आयोजन उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त की उपलब्ध हो सुनिश्चित करना एवं आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक करना

दरभंगा। शक्तिधाम मंदिर परिसर में शक्तिधाम सेवा समिति, दरभंगा द्वारा समाजहित में लगातार जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। समिति द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में 20 दिसंबर शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन हाल ही में प्रारंभ हुए 6 दिवसीय एक्यूप्रेशर स्वास्थ्य शिविर की श्रृंखला में एक और महत्वपूर्ण कड़ी साबित हुआ। इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना एवं आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक करना था। रेड क्रॉस सोसाइटी के राज्य प्रतिनिधि डॉ. राम बाबू खेतान, शक्तिधाम सेवा समिति के अध्यक्ष पवन कुमार बागड़िया, सचिव विवेक बजाज, स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल की कैंसर रोग विशेषज्ञा डॉ. अपराजिता, डॉ. अमरेंद्र नारायण,तरुण मिश्रा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के उपरांत शक्तिधाम सेवा समिति की ओर से सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना एवं आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक करना था।

शिविर का उद्घाटन दीप जलाकर किया गया। उद्घाटन समारोह में रेड क्रॉस सोसाइटी के राज्य प्रतिनिधि डॉ. राम बाबू खेतान, शक्तिधाम सेवा समिति के अध्यक्ष पवन कुमार बागड़िया, सचिव विवेक बजाज, स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल की कैंसर रोग विशेषज्ञा डॉ. अपराजिता, डॉ. अमरेंद्र नारायण,तरुण मिश्रा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के उपरांत शक्तिधाम सेवा समिति की ओर से सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा रक्तदान एक महादान है, जिससे जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है। शक्तिधाम सेवा समिति के अध्यक्ष श्री पवन कुमार बगड़िया, सचिव विवेक कुमार बजाज, रुक्मानंद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि जिस प्रकार एक्यूप्रेशर स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मोटापा, जोड़ों का दर्द, माइग्रेन, अस्थमा आदि रोगों से पीड़ित मरीजों को लाभ पहुंचाया गया, उसी प्रकार रक्तदान शिविर के माध्यम से गंभीर मरीजों को जीवनदान देने का प्रयास किया गया है। इस एक्यूप्रेसर स्वास्थ्य शिविर में लगभग 200 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाकर स्वास्थ्य लाभ लिया। उन्होंने सभी स्वस्थ पुरुषों एवं महिलाओं से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील किया। मंच संचालन गौरव जलान ने व धन्यवाद ज्ञापन शक्तिधाम सेवा समिति के सचिव विवेक बजाज ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं, अतिथियों, रेड क्रॉस सोसाइटी, स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल एवं आयोजन में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। रेड क्रॉस सोसाइटी के संरक्षक आत्म प्रकाश सराफ, सदस्य अजय कुमार पासवान,आशीष शराफ, सुनील कुमार सिंह (ओ.पी.), राज कुमार पासवान, शक्तिधाम सेवा समिति की सदस्य रुक्मानंद अग्रवाल, स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अमरेंद्र नारायण एवं प्रबंधक प्रभात कुमार का विशेष योगदान रहा। रक्त संग्रहण का कार्य स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल स्थित डॉ. हेडगेवार ब्लड बैंक की अनुभवी टीम द्वारा सभी चिकित्सकीय मानकों के अनुसार किया गया। आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 45 यूनिट रक्त का सफलतापूर्वक संग्रहण किया गया। रक्तदान करने वालों में सुमित कुमार अग्रवाल, प्रत्युश बंसल, केशव बगड़िया, उद्धव बजाज, रीना अग्रवाल, अभिषेक बुबना, केशव सरावगी, साकेत लाठ, अमन कुमार, ओमप्रकाश सराफ, राजीव तुलसायन, शरद कुमार गोयन्का, खुशबू अग्रवाल, आयुष खेरिया, आशीष कुमार खेरिया, संजीव कुमार, नारायणी अग्रवाल, अमित चौधरी, जयप्रकाश सराफ, स्वाति शर्मा, आशीष चौधरी, ऋषि शर्मा, संजय पोद्दार, सज्जन कुमार, सुनील कुमार सिंह, ज्योति पोद्दार, सीताराम लाठ, प्रभात कुमार सिंह, पिंटू कुमार वर्मा, स्वाति सरावगी, ऋषव सरावगी, प्रवेज खान सहित अन्य लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *