दरभंगा (नासिर हुसैन)। लहेरियासराय अवर प्रमंडल कार्यालय अंतर्गत ₹50,000 से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 35 है तथा 10,000 से 50,000 के बीच बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 717 है। कार्यालय द्वारा अभियान चलाकर इन बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं। अभी तक विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल लहेरियासराय अंतर्गत कुल 98 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन बकाया रखने के कारण काट दिया गया है। जिनका पूर्व में बकाया होने पर विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था, वैसे दो उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी करने की वजह से प्राथमिक दर्ज कराई गई है। कार्यालय द्वारा कहा गया है कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया है, वे जल्द ही इसका भुगतान कर दें। वैसे उपभोक्ता, जिनका विद्युत कनेक्शन पूर्व से ही कटा है, बकाया राशि जमाकर अपना रिकनेक्शन शुल्क जमा करते हुए लाइन चालू करवा सकते हैं। वैसे विद्युत उपभोक्ता जिनके परिसर में स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं और उनका नेगेटिव बैलेंस के कारण विद्युत कनेक्शन कटा हुआ है, वे बकाया राशि का भुगतान कर दें, अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।