छात्रों को ऑनलाइन ठगी, ओटीपी व सोशल मीडिया सुरक्षा पर किया जागरूक

दरभंगा/बिरौल (राज कुमार झा) । घनश्यामपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने गुरुवार को मध्य विद्यालय मनसारा में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ साइबर अपराध जागरूकता को लेकर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “पुलिस 24×7 आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है।”
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को साइबर ठगी, ऑनलाइन धोखाधड़ी, ओटीपी की सुरक्षा, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष ने बच्चों को बताया कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करें या cybercrime.gov.in वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराएं। आपात स्थिति में 112 डायल करने की भी सलाह दी गई।
