डेस्क :लंदन की ठंडी शाम में बेलग्रेव स्क्वायर का एक आलीशान छह बेडरूम वाला बंगला जगमगा रहा था। वजह कोई राजनयिक बैठक या सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत के दो सबसे कुख्यात भगोड़े चेहरों विजय माल्या और ललित मोदी की जश्ननुमा “दोस्ती” थी। हम आपको बता दें कि 16 दिसंबर को विजय माल्या के 70वें जन्मदिन से ठीक दो दिन पहले आईपीएल के संस्थापक और कानून से भागे फिर रहे ललित मोदी ने यह भव्य पार्टी दी थी। दोनों ही भारत में गंभीर आर्थिक और आपराधिक मामलों का सामना करने से बचते हुए ब्रिटेन में आराम की जिंदगी जी रहे हैं।
