
दरभंगा। लहेरियासराय स्थित प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम) में दिल्ली पब्लिक स्कूल, कादिराबाद के शानदार वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन जिसका मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा दीप जलाकर किया गया। वार्षिक उत्सव छात्रों के अद्भुत प्रतिभाओं की कड़ी मेहनत और विद्यालय की वर्ष भर की उपलब्धियों का जश्न मनाने का एक मंच है। स्कूल के सभी कक्षाओं से लगभग पांच सौ से अधिक छात्र -छात्राओं ने भाग लेकर अपने कला एवं प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि के रूप में महान गणितज्ञ एवं पूर्व कुलपति नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी प्रो. के.सी. सिन्हा उपस्थित हुए। मिथिला के संस्कृति का निर्वहन करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ शोएब अहमद खान,चेयरमैन टी ए खान, प्रधानाचार्य संजय कुमार झा एवं उप-प्रधानाचार्य, मो. अली अंदलिब द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि को पाग, चादर, स्मृति चिन्ह् एवं मिथिला पेंटिंग देकर सम्मानित किया गया। हजारों छात्र छात्राओं उनके माता-पिता, अभिभावकगण और शहर के गणमान्य लोगो ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की खूब सराहना और हौसला अफजाई किया। इस पूरे कार्यक्रम के बिच बच्चों ने कई तरह के और आकर्षक एवं रंगा-रंग कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां दीं। जिनमें देशभक्ति गीत,लघु-नाटिका, लोकनृत्य, भारतीय संस्कृति संबंधित संगीत आदि शामिल थे। थीम आधारित नृत्य नाटिका विशेष रूप से सराही गई, जिसमें भारत के विभिन्न संस्कृति और परंपरा से परिचित कराया गया। इस तरह के कार्यक्रम में स्कूल सौंग, जंक फूड, मिथिला गीत, नृत्य, लड़कियों को शिक्षा देने से संबंधित नाटक, रिंगिंग बाॅल डांस, मार्शल आर्ट परफॉर्मेंस, डांस-(बियोंड द स्टेज हाइलाइटिंग द इंपैक्ट ऑफ रियल वर्ल्ड),कव्वाली, हरियाणवी, पैट्रियोटिक मैशअप,नृत्य शुभारंभ ठुमक-ठुमक,बॉलीवुड मैशअप, राजस्थानी डांस,रेट्रो डांस,ड्रग्स थीम परफॉर्मेंस,ओल्ड सोंग मैशअप, इंपोर्टेंस ऑफ़ ग्रैंडपेरेंट्स,आर्मी एक्ट परफॉर्मेंस आदि का रंगारंग एवं आकर्षक प्रस्तुतिया स्कूल के बच्चों की ओर से दी गई। मुख्य अतिथि प्रो. के•सी• सिन्हा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन को सराहा।
विद्यालय के निदेशक डॉ शोएब अहमद खान ने अपने संदेश में कहा यह आयोजन बच्चों में नेतृत्व, समय प्रबंधन,भारतीय-संस्कृति, समस्या-समाधान जैसे महत्वपूर्ण कौशल को विकसित करता है जो उनकी शिक्षा का अभिन्न अंग है। विद्यालय के चेयरमैन तूफैल अहमद खान ने अपने संदेश में कहा यह दिन न केवल वार्षिकोत्सव है,यह हमारे विद्यालय की वार्षिक प्रगति का उत्सव है बल्कि हमारे छात्रों की लगन, शिक्षकों के अथक प्रयासों और अभिभावकों के अटूट समर्थन का भी प्रतीक है। अभिभावकगण का विश्वास और सहयोग इस यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्रधानाचार्य संजय कुमार झा ने अपने संदेश में कहा छात्र छात्राओं को केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रहना है, उन्हें अपने सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षकों एवं अभिभावकों के द्वारा प्रदर्शित मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए। वार्षिक उत्सव छात्रों को अपनी छिपी प्रतिभा दिखाने और एक दूसरे से सीखने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है, हम सभी अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों को इस अविस्मरणीय संध्या का हिस्सा बनने के लिए आभार प्रकट करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाचार्य मोहम्मद अली अंदलिब के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा यह उत्सव छात्रों के आत्मविश्वास टीम भावना, सांस्कृतिक ज्ञान को बढ़ावा देने का एक सफल प्रयास था। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, विद्यालय परिवार, अभिभावकों, मीडिया ग्रुप और सभी छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।