स्थानीय

दरभंगा : पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर- 2024 के लिए मिथिला विवि से दो स्वयंसेवक और बतौर प्रदेश दलनायक एक कार्यक्रम पदाधिकारी चयनित

जीएमआरडी कॉलेज से डॉ. लक्ष्मण यादव का दलनायक तथा जीडी कॉलेज से नीतीश एवं जीएमआरडी कॉलेज से मुस्कान का सेंट्रल जोन परेड हेतु हुआ चयन

 

दरभंगा : आगामी 10 से 19 नवंबर, 2024 के बीच बी आई टी, पटना में सेंट्रल जोन के लिए आयोजित होने वाले 10 दिवसीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर- 2024 के लिए बिहार राज्य के सभी चयनित स्वयंसेवकों के दलनायक के रूप में जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर, समस्तीपुर के एनएसएस- कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण यादव का चयन किया गया है। वहीं उक्त शिविर हेतु प्रतिभागी के रूप में जीडी कॉलेज, बेगूसराय के स्वयंसेवक नीतीश कुमार तथा जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर, समस्तीपुर की स्वयंसेविका मुस्कान कुमारी का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय, पटना के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है।

कार्यक्रम समन्वयक प्रथम डॉ आर एन चौरसिया ने बताया कि उक्त चयन राज्य स्तरीय चयन समिति के अनुशंसा के आलोक में किया गया है। शिविर अवधि में प्रतिभागियों को आयोजक द्वारा निःशुल्क आवास, भोजन की व्यवस्था तथा यात्रा व्यय का भी भुगतान किया जाएगा।शिविर के दौरान परेड, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए प्रतिभागी अपने क्षेत्र के पारंपरिक वेशभूषा के साथ ही एनएसएस बैच, ऑडियो- वीडियो यंत्र तथा आवश्यक कागजात आदि साथ लेकर जाएंगे।विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ चौरसिया ने बताया कि बिहार राज्य के पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों का दलनायक के रूप में डॉ लक्ष्मण यादव का चयन उनके छात्रों के साथ व्यवहार एवं दलनायक की क्षमता आदि के आधार पर बिहार राज्य चयन समिति की अनुशंसा के आधार पर राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय, पटना द्वारा किया गया है। इन तीनों के चयन पर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *