डेस्क : लोकसभा में ‘जी राम जी’ बिल को आज बहुमत के साथ पारित कर दिया गया। इस विधेयक का उद्देश्य देश में रोजगार और आजीविका से जुड़ी योजनाओं को एक नए ढांचे में लागू करना है। सरकार का दावा है कि यह बिल रोजगार सृजन को अधिक प्रभावी बनाएगा और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आजीविका के नए अवसर पैदा करेगा।
सदन में चर्चा के दौरान विधेयक को लेकर विभिन्न दलों ने अपने-अपने विचार रखे। सरकार ने कहा कि यह पहल विकसित भारत के विजन के अनुरूप है और इससे काम के अवसरों को बेहतर तरीके से जोड़ा जाएगा। वहीं विपक्ष ने इस पर सवाल उठाए, लेकिन मतदान के समय बहुमत सरकार के पक्ष में रहा।
लोकसभा से मंजूरी मिलने के बाद इस बिल से जुड़ी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। आने वाले समय में यह देखा जाएगा कि नई व्यवस्था जमीन पर किस तरह लागू होती है और इसका रोजगार पर क्या असर पड़ता है।
