लखनऊ (नागेंद्र सिंह चौहान) : सीतापुर के एमएलसी पवन सिंह चौहान को उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे महत्वपूर्ण ‘लोक लेखा समिति’ का सदस्य मनोनीत किया गया है.
एसआर ग्रुप, बीकेटी के चेयरमैन एवं सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सभापति (विधान परिषद) कुंवर मानवेन्द्र सिंह, सभापति (विधानसभा) सतीश महाना का आभार व्यक्त किया है.
एमएलसी श्री चौहान ने कहा, “मैं इस अति महत्वपूर्ण समिति के माध्यम से यूपी के समग्र विकास एवं जनसमस्याओं के निराकरण का प्रयास करूंगा।”
लोक लेखा समिति का सदस्य बनाए जाने पर लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या, उन्नाव, हरदोई सहित अन्य ज़िलों के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
