


इसके बावजूद अगर मांगे पूरी नहीं की जाती है तो हम लोग आगे उग्र आंदोलन करेंगे और अर्धनग्न प्रदर्शन भी करेंगे : प्रो. राकेश रौशन, अध्यक्ष
दरभंगा। शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी सघ, लोहिया चरण सिंह महाविद्यालय,दरभंगा के बैनर तले सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लनामिविवि के कुलपति, प्रो. संजय कुमार चौधरी का पुतला दहन किया गया। संघ के अध्यक्ष,प्रो राकेश रौशन की अध्यक्षता में पुतला दहन किया गया एवं विवि धरनास्थल पर 86 वे दिन अपनी मांगो को लेकर लोहिया चरण सिंह महाविद्यालय, दरभंगा के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहे। वही पुतला दहन के पूर्व विवि परिसर में बैनर के साथ पूरे विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए चक्कर लगाया गया। इसके बाद विवि और बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने पुतला दहन किया गया इसके बाद संघ के अध्यक्ष ने प्रो. राकेश रौशन ने कहा यहां इस विश्वविद्यालय में शासन और रूल रेगुलेशन नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। उन्होंने कहा वर्तमान कुलपति अपनी मनमानी करते हैं यहां ना विश्वविद्यालय कानून चलता है और ना ही संवैधानिक नियम कानून चलते हैं। यहा जिसके मन में जो आ रहा है वह वही कर रहा है। कुलपति एक बार हम लोगों से मिले तो उन्होंने कहा था इलेक्शन के बाद हम आप लोगों की मांगों को पूरा करेंगे। लेकिन आज तक यहां से कुछ भी नहीं किया गया इसके बाद आज मजबूर होकर कुलपति का पुतला दहन किया गया। उनका पुतला दहन उनके कानों तक अपनी आवाज पहुंचने के लिए किया। इसके बावजूद हम लोगों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उग्र रूप से हम लोग कार्य करेंगे और मांगों को रखेंगे। वहीं उन्होंने कहा आज विश्वविद्यालय में छात्रों का भी प्रदर्शन मांगों को लेकर देखा गया। छात्रों का यही मामला है जैसे हम लोगों का मामला है इसको कैंसिल करो उसको रखो। यही विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति के द्वारा किया जा रहा है। पूरी तरह से विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति के द्वारा मनमाना किया जा रहा है। प्रो. जीवत राम यादव ने कहा अगर कुलपति के पुतला दहन के बाद भी इससे भी सुनवाई नहीं हुई तो हम लोग अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय में तालाबंदी एवं कुलपति की शव यात्रा निकाली जाएगी। इस संबंध में कुलसचिव को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया। चरण सिंह महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का 86 वे दिन भी धरना जारी है।
लोहिया चरण सिंह महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों की मुख्य मांगो में जनप्रतिनिधि सुनील चौधरी एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉक्टर दिलीप कुमार चौधरी को हटाकर नए प्रतिनिधि बनाया जाए। यह दोनों प्रतिनिधि पूर्व में महाविद्यालय के शासी निकाय में सदस्य थे। इनका पूर्व का कार्यकाल पूरी तरह से विवादित रहा है और महाविद्यालय की कर्मचारियों के साथ हमेशा अनुचित व्यवहार किए जाते रहे हैं। इनके आचरण के विरुद्ध हम कर्मचारी संघ इनका विरोध करते आ रहे हैं। सारी जानकारी देने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई ठोस प्रयास या पहल नहीं किया गया है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए आज कुलपति का पुतला दहन संघ के द्वारा किया और वर्तमान कुलपति के विरोध में नारे लगाए गए।धारणाशियों में संघ के सचिव प्रो रामबाबू राय, कोषाध्यक्ष, प्रो. ईश्वर चंद्र यादव, प्रो. जीवत राम यादव, डॉ रामचंद्र राय प्रो. शत्रुघ्न यादव, डॉ नवल किशोर सिंह, प्रो. अजय कुमार घोष, प्रो महामाया प्रसाद यादव, प्रो लंबोदर यादव, प्रो पवन कुमार भगत, डॉ महेंद्र नारायण सिंह, डॉ राम पवित्र राय, डॉ. शिव नारायण प्रसाद, डॉ कमलेश कुमार यादव, प्रो. देवनारायण यादव, प्रो दिनेश कुमार, प्रो रामचंद्र यादव, प्रो अशोक कुमार राय, प्रो रमेश कुमार यादव, प्रो रामाशीष यादव, डॉ. बाबू साहब, डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद यादव, डॉ. धर्मशिला कुमारी, डॉ रेनू कुमारी, यमुना कुमारी, गणेश कुमार यादव, राकेश रौशन राय, अशोक कुमार, विजय यादव, उपेंद्र नारायण शर्मा, मुनीलाल मंडल, अरुण कुमार यादव, बिंदेश्वर यादव सहित अन्य धरना पर बैठे शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।