प्रयागराज में आज सैकड़ों छात्रों ने UPPSC दफ्तर के सामने प्रोटेस्ट किया। इस दौरान पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस कई छात्रों को वहां से घसीटते हुए ले गई। छात्रों की मांग है कि PCS प्री 2024 और RO–ARO प्री 2023 के रिजल्ट की फाइनल आंसर की जारी हो। पास और फेल छात्रों के नंबर सार्वजनिक हों।
