डेस्क :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को तमिलनाडु का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया, जबकि भाजपा सांसद बैजयंत पांडा को असम राज्य का प्रभारी बनाया गया है। दोनों राज्यों में 2026 में चुनाव होंगे। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 के लिए विधि एवं न्याय एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल और नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल को सह-निर्वाचित नियुक्त किया गया है, जबकि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता और विधायक सुनील कुमार शर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री दर्शना बेन जरदोश को असम का सह-निर्वाचित बनाया गया है।
