
दरभंगा। महात्मा गांधी महाविद्यालय, दरभंगा के परिसर में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन किया। अभियान का नेतृत्व संयुक्त रूप से महाविद्यालय के शासी निकाय के सम्मानित सचिव डॉ. हरि नारायण सिंह एवं प्रधानाचार्य,डॉ राधा कृष्ण प्रसाद ने किया। उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षेतोर कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से परिसर में स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वच्छता अभियान की शुरुआत महाविद्यालय मुख्य द्वार से की गई। इसके अंतर्गत कैंपस के विभिन्न ब्लॉक्स,पुस्तकालय परिसर,कक्षाओं, बगीचों तथा खेल परिसर का सफाई की गई। सभी कर्मियों ने परिसर में फैले कचरे को उठाया, झाड़ू लगाया एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता संदेश भी प्रसारित किए। इस अवसर पर शासी निकाय के सचिव डॉ. हरि नारायण सिंह ने कहा स्वच्छ परिसर ही स्वस्थ,सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण की पहचान होती है। ऐसे कार्यक्रम न केवल सफाई को बढ़ावा देते हैं बल्कि छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करते हैं, अभियान में शामिल विद्यार्थियों ने भी इसे लगातार जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। महाविद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार ने इसे आगे चलते रहने का अहवान किया।