
दरभंगा। जिलाधिकारी दरभंगा, कौशल कुमार ने (कार्यालय कक्ष में) जनता दरबार में आयें परिवादियों की समस्याओं को को बड़े धैर्य से सुना और कई समस्याओं का त्वरित समाधान किया और शेष आवेदनों को समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।
शुक्रवार को हुए इस जनता दरबार में आज मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग,शिक्षा विभाग,आपूर्ति विभाग,पंचायती राज विभाग,नगर निगम,ऊर्जा विभाग मनरेगा, जीविका आदि विभाग से समन्धित आवेदन आये, जिलाधिकारी ने कहा बिहार सरकार की प्राथमिकता जन समस्याओं का समयबद्ध समाधान है, इसलिए सभी विभागीय पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आम जनता की शिकायतों के निष्पादन में सर्वोच्च प्राथमिकता दें।जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया प्राप्त सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित करें, इस अवसर अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार,अपर समाहर्ता विभागीय जांच राकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रियंका कुमारी तथा नोडल आईटी सेल पूजा चौधरी सहित विभिन्न विभागों से अधिकारी उपस्थित रहे।