अन्य

दरभंगा से सीतामढ़ी अयोध्या होकर दिल्ली तक वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन की हो रही पहल, रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में मिथिला कॉरिडोर निर्माण की हुई चर्चा : डा गोपाल जी ठाकुर

दरभंगा। मिथिला और अयोध्या का प्राचीन ऐतिहासिक, सांस्कृतिक संबंध रहा है। इस संबंध को व्यापक स्तर पर मजबूत बनाने के लिए दरभंगा से सीतामढ़ी अयोध्या होकर नई दिल्ली तक वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन चलाना आवश्यक है। इसके साथ ही मिथिला क्षेत्र की ऐतिहासिक,धार्मिक, पौराणिक स्थलों को चिन्हित कर मिथिया क्षेत्र में मिथिला सर्किट बनाकर रेलवे के क्षेत्र में नया कॉरिडोर बनाने की संभावनाओं पर पहल करने की आवश्यकता है। स्थानीय सांसद सह रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डा गोपाल जी ठाकुर ने रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के सभापति सीएम रमेश की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की संपन्न बैठक में अपने सुझाव रखने के बाद उपरोक्त जानकारी दी है। सांसद डा ठाकुर ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम से पिछले दिनों सीतामढी से अयोध्या होकर नई दिल्ली के लिए वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने का आग्रह किया था इसलिए इसे दरभंगा तक विस्तार करके चलाने से मिथिला के आदि क्षेत्र से अयोध्या तक का सीधा जुड़ाव हो जाएगा।

सांसद ने मिथिला सर्किट की प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए कहा मिथिला सर्किट जिसे मिथिला क्षेत्र में जानकी रेलवे कोरिडोर के नाम से भी जाना जाएगा। इसमें सीतामढी मां जानकी स्थान दरभंगा मां श्यामा माई स्थान अहिल्या स्थान बिस्फी स्थित कवि कोकिल विद्यापति का डीह, विश्व कवि कालिदास को ज्ञान देने वाली चर्चित सिद्धपीठ उच्चैठ फुलहर गिरिजा स्थान कल्याणेश्वर स्थान कपिलेश्वर स्थान विंदेश्वर स्थान कुशेश्वर स्थान सिंहेश्वर स्थान तिलकेश्वर स्थान उग्रतारा भगवती एवं गरीबनाथ महादेव जैसे प्रसिद्ध तीर्थस्थलों तथा धार्मिक साधना स्थलों को जोड़कर विकसित किया जाएगा जिसके माध्यम से मिथिला क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाबा मिलेगा।

सांसद डा ठाकुर ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में लहेरियासराय से सहरसा तथा लहेरियासराय से मुजफ्फरपुर तक नई रेल लाइन की सभी औपचारिकताओं को पूरा किए जाने पर चर्चा करते हुए कहा इसके दूरगामी व प्रभावी परिणाम साबित होंगे साथ ही कोशी क्षेत्र से मुजफ्फरपुर व पटना जाने वाले लोगों के लिए रेलवे मार्ग का एक मजबूत विकल्प उपलब्ध हो जाएगा। सांसद ने प्रस्तावित इन दोनों नई रेल लाइन को आने वाले समय के लिए लाइफ लाइन बताते हुए कहा दरभंगा को रेलवे कनेक्टिविटी का हब बनाने के लिए केंद्र सरकार तथा रेलवे मंत्रालय गंभीरता से पहल कर रही है।

सांसद डा ठाकुर ने रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में रेलवे अधिकारियों से इन धार्मिक सर्किट के साथ साथ अन्य रोजगारपरक संभावनाओं पर पहल शुरू किए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि रेलवे आधारित नए उद्योग रेलवे की जल प्लावित जमीन पर मखान व मछली का व्यवसाय को बढ़ावा देकर व्यापक स्तर पर रोजगार सृजन की व्यवस्था की जा सकती है। सांसद डा ठाकुर ने रेलवे के क्षेत्र में महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बातें रखते हुए कहा कि विश्व स्तरीय दरभंगा रेलवे स्टेशन को ससमय पूरा किए जाने, शिशो में प्रस्तावित मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स की संभावनाओं तथा औपचारिकताओं को पूरा किए जाने, अमृत भारत योजना के तहत लहेरियासराय, सकरी सहित अन्य स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा किए जाने, दरभंगा शहर में रेलवे के सभी आरोबी के निर्माण कार्य को पूरा करने सहित अन्य मुद्दों पर मुखरता से अपनी बातें रखते हुए कहा कि आने वाले समय में दरभंगा तथा मिथिला क्षेत्र में रेलवे से संबंधित विकास कार्य एक उदाहरण साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *