
दरभंगा। जिलाधिकारी,कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, जगुनाथ रेड्डी द्वारा वन स्टॉप सेंटर,दरभंगा का संयुक्त निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान केंद्र की समस्त सुविधाओं,सेवा प्रक्रियाओं,सुरक्षा व्यवस्था एवं केस मैनेजमेंट प्रणाली का गहन मूल्यांकन किया गया। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा लागू मिशन शक्ति –उप-योजना ‘वन स्टॉप सेंटर’ के अंतर्गत निर्धारित मानकों एवं सेवा प्रोटोकॉल के अनुरूप दरभंगा जिले में संचालित वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली,अवसंरचना,मानव संसाधन,सेवा वितरण,सुरक्षा व्यवस्था तथा केस मैनेजमेंट प्रणाली की गुणवत्ता का आकलन करना निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है। निरीक्षण का उद्देश्य जिले की महिलाओं एवं बालिकाओं को हिंसा,उत्पीड़न एवं संकट की स्थिति में एकीकृत,त्वरित एवं प्रभावी सहायता देना है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा वन स्टॉप सेंटर का संचालन मिशन शक्ति योजना एवं भारत सरकार के मानकों के अनुरूप होना चाहिए,ताकि हिंसा एवं उत्पीड़न से परेशान महिलाओं, बालिकाओं,जरूरतमंद लाभार्थियों को तत्काल,सुरक्षित और एकीकृत सहायता उपलब्ध हो सके। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा केस मैनेजमेंट प्रक्रिया,सभी केसों की ऑनलाइन प्रविष्टि समय सीमा के भीतर और अधिक सुदृढ़ करें,निरीक्षण के दौरान पाया गया वन स्टॉप सेंटर में सुविधाएँ एवं प्रक्रियाएँ संतोषजनक हैं, किन्तु कुछ बिंदुओं पर सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने सभी रिक्त पदों पर कर्मचारियों की बहाली प्रक्रिया पूर्ण कराने का निर्देश दिया।कार्यपालक अभियंता,भवन प्रमंडल,दरभंगा को भवन निर्माण में पायी गयी कमीयों को पूरा करने का निर्देश दिया। वन स्टॉप सेंटर में आने वाली प्रत्येक पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर द्वारा संचालित सेवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, निरीक्षण के समय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस चांदनी सिंह,जिला परियोजना प्रबंधक,ब्रजेश कुमार सिंह,ऋषि कुमार,जिला समन्वयक तथा केंद्र प्रशासक आजमतुन निशा समेत वन स्टॉप सेंटर में कार्यरत सभी कर्मी उपस्थित रहे।