अन्य

डॉ आर.बी.खेतान की अध्यक्षता में तालाब बचाओ अभियान, दरभंगा की हुई बैठक

तालाब बचाओ अभियान, दरभंगा के सदस्यों एवं सहयोगियों की एक बैठक डॉ आर.बी.खेतान की अध्यक्षता में मैथिली साहित्य परिषद परिसर में हुई कुछ चर्चाए हुई जिसमे जल और पर्यावरण कार्यकर्ता की जान की सुरक्षा के लिए प्रशासन से अनुरोध:

जनवरी 10, 2024 को रात में मो. तसीम नवाब के पर भूमाफियाओं के द्वारा जानलेवा हमला हुई थी, लेकिन उन अपराधियों पर आज तक कोई दंडात्मक कारवाई नहीं हुई है | अभी जय शंकर प्रसाद गुप्ता, जो रायसाहब पोखर को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, को जान से मारने की धमकी मिल रही है। बैठक में जल, पर्यावरण कार्यकर्ता की जान-माल की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया। तालाब के अतिक्रमंकारियों पर नगर निगम के सेक्शन 261 के तहत दंडात्मक कारवाई हेतु अनुरोध:

बिहार म्युनिसिपल एक्ट, 2007, सेक्शन 261 के तहत तालाब के अतिक्रमंकारियों पर दंडात्मक कारवाई हेतु जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया। सेक्शन 261 क्षतिकर्ता क्षतिपूर्ति करे (पोल्लुटर्स टू पे)’ के सिधांत पर आधारित है, जिसक उपयोग जल और पर्यावरण के सुरक्षा, संरक्षण के लिए राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर पर होता है, मिरग्यास चक मस्जिद के पीछे और उसके सामने के जलाशय/तालाब, मिल्लत कॉलेज के पास नूर मस्जिद के सामने के तालाब, उर्दू बाजार में मध्य विद्यालय के दक्षिण के तालाब, उर्दू कब्रिस्तान के दक्षिण और पश्चिम में स्थित तालाब एवं गामी पोखर के अतिक्रमणकारियों पर अविलम्ब कारवाई हेतु अनुरोध किया गया। जिन्हें पिछले दो-ढाई वर्षों से लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है, जिला में जलाशय प्रकोष्ठ के गठन के लिए अनुरोध जिला पदाधिकारी महोदय से अनुरोध किया गया की जिला स्तर पर एक ‘जलाशय प्रकोष्ठ’ का गठन हो जो सामाजिक और पर्यावरण कार्यकर्ता को उचित और आवश्यक सहयोग दे | वर्तमान समय में सामाजिक,पर्यावरण कार्यकर्ता को कई कार्यालय के चक्कर लगाना पड़ता है, जो जन भागीदारी को निरुत्साहित और परेशान करता है, मो. तसिम नवाब को जिला संयोजक के रूप में चयन:

तालाब बचाओ अभियान के कार्यक्रम को और सक्रिय और सघन रूप से चलाने के लिए मो. तसिम नवाब को दरभंगा जिला के संयोजक के रूप में सर्वसम्मति से चयन किया गया।

पुनः बैठक में मो. तासीम नवाब ने जानकारी दी कि मन पोखर के 111 अतिक्रमणकारीयों कि जमाबंदी रद्द की गई है। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन, अंचलधिकारी को तालाब बचाओ अभियान के तरफ से धन्यवाद दिया गया और प्रसन्नता व्यक्त की गई है। बैठक में प्रो. विद्य नाथ झा, इंदिरा कुमारी, अजित कुमार मिश्र, प्रकाश बंधू, जय शंकर प्रसाद गुप्ता, डॉ विजय, सुभाष झा और नारायण जी चौधरी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *