
दरभंगा। दरभंगा जिला फुटपाथ बिक्रेता मजदूर संघ, दरभंगा के तत्वाधान में बिना वैकल्पिक व्यवस्था,बिना वैधानिक एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन किए गरीब फुटपाथ दुकानदारों पर बुलडोजर हमला के खिलाफ एवं न्याय की माँगों को लेकर
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तरह दरभंगा नगर निगम पर 10 दिसम्बर बुधवार को धरना देंगे। इसकी जानकारी देते हुए संघ के मुख्य संरक्षक आर के दत्ता ने बताया उन्होंने कहा फुटपाथ एकता जिन्दाबाद, इंकलाब जिन्दाबाद कल 10 दिसम्बर को नगर निगम के समक्ष मानवाधिकार दिवस के अवसर पर दरभंगा जिला फुटपाथ बिक्रेता मजदूर संघ के तत्वाधान मे बिना वैकल्पिक व्यवस्था के,बिना वैधानिक व लोकतान्त्रिक प्रक्रिया का पालन किए गरीब फुटपाथ दूकानदारो को जबरन बुलडोजर से हटाने के विरोध मे न्या की माँग को लेकर 11बजे दिन मे आयोजित महाधरना कार्यक्रम मे सभी फुटपाथ दूकानदार एवं न्याय पसंद साथीगण सादर इस धरना कार्यक्रम में आमंत्रित है और इस आशय की विधिवत सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है। श्री दत्ता ने कहा आज जितना जुल्म अत्याचार गरीब दलित फुटपाथियो को झेलना पड रहा है उतना आजादी के बाद कभी नही झेलना पडा था। उन्होने कहा नगर निगम की उदासीनता, अकर्मण्यता,मनमानी के कारण वेण्डिन्ग जोन अधिनियम का लाभ लोगो को नही मिल रहा है। उन्होने कहा टाउन वेण्डिन्ग कमिटी की नियमित बैठक नही होना,पूर्व मे लिए गये निर्णयो को लागू नही करने,नगर विकास व आवास विभाग के निर्देशो का पालन नही होने के कारण आज फुटपाथियो को कानूनी अधिकार मिलने के बावजूद भी बुलडोजर हमला व प्रशासनिक दमन का शिकार होना पड रहा है।