
दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक सफलता के उपरांत मुजफ्फरपुर में मिथिला एवं तिरहुत क्षेत्र के जिला अध्यक्ष,जिला प्रभारी,जिला महामंत्री,विधानसभा प्रभारी, एवं विधानसभा संयोजक बैठक आहुत हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना ने प्रदेश संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया जी का मिथिला की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप पाग, चादर एवं मखाना की माला पहनाकर स्वागत किया एँव उन्हें चुनाव में मिली प्रचंड जीत के लिए बधाई दी।
जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना ने प्रदेश संगठन महामंत्री जी को बिहार में भाजपा के नेतृत्व में मिले ऐतिहासिक जनसमर्थन एवं विजय हेतु हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चले अभियान, संगठन की मजबूत संरचना एवं समर्पित कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संगठन और अधिक सशक्त होकर जनता के बीच विकास एवं सुशासन के संकल्प को आगे बढ़ाएगा। प्रदेश संगठन महामंत्री जी ने भी सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए संगठन के विस्तार तथा बूथ स्तर तक मजबूती सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मिथिला और तिरहुत भाजपा की शक्ति केंद्र हैं और यहां के कार्यकर्ता सदैव पार्टी को विजयश्री दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए हैं। इस अवसर पर जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा,जिला महामंत्री संतोष पोद्दार, विजय चौधरी, विधानसभा प्रभारी मुकुंद चौधरी,राजेश रंजन, बालेन्दु झा,विधानसभा संयोजक राहुल पासवान,सुनील चौधरी,हेमचंद्र सिंह,लक्ष्मण कास्यंकार,राधवेन्द्र प्रसाद उपस्थित रहे।