दिल्ली : बिहार के एनडीए सांसदों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इसी दौरान बिहार भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने प्रधानमंत्री को सम्मानस्वरूप मिथिला पेंटिंग और मखाना भेंट की।
मुलाकात के बाद सांसद डॉ. गुप्ता ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के लिए धन्यवाद दिया। उनके अनुसार इस चुनाव में जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों पर अपना विश्वास फिर से प्रकट किया है।
उन्होंने कहा कि चुनावी अभियान के दौरान मोदी-नीतीश की जोड़ी को लोगों ने पूरे उत्साह के साथ स्वीकार किया। यह जनता का भरोसा ही है कि एनडीए को 243 में से 202 सीटों पर जीत मिली। भाजपा और जदयू दोनों को मजबूत जनसमर्थन मिला, जबकि सहयोगी दलों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि यह परिणाम साबित करते हैं कि बिहार की जनता विकास और सुशासन के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास कार्यों की नई रफ्तार दिखाई दी है। विशेषकर महिलाओं और युवाओं का समर्थन इस जीत में निर्णायक रहा।
सांसद डॉ गुप्ता ने कहा कि यह जीत जनता के अटूट विश्वास और समर्थन की जीत है। प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने जिस समर्पण से बिहार को नई दिशा दी है, इस जनादेश ने उसे और मजबूत किया है। मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी को हृदय से बधाई देती हूँ।
डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में बिहार विकास और विश्वास की इसी राह पर और आगे बढ़ेगा।
