दरभंगा। वर्षीय कश्यप कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के विरोध में शहरवासियों, सामाजिक संगठनों और परिजनों ने आज एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला। मार्च में शामिल लोगों ने माउंट समर कान्वेंट स्कूल के हॉस्टल में हुई घटना को गंभीर लापरवाही का मामला बताते हुए दरभंगा पुलिस और स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मार्च के दौरान लोगों ने हाथों में मोमबत्तियाँ और बैनर लिए हुए प्रशासन के प्रति नाराज़गी जताई। बैनर पर कश्यप कुमार के लिए न्याय की अपील के साथ यह आरोप दर्ज था घटना के बावजूद अब तक प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। परिजनों ने कहा 9 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई, लेकिन न स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई हुई और न ही पुलिस कोई ठोस कदम उठा रही है। हम सिर्फ न्याय चाहते हैं। कैंडल मार्च में शामिल नागरिकों ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच, स्कूल प्रबंधन की जवाबदेही तय करने और दोषियों पर तत्काल एफआईआर व गिरफ्तारी की मांग किया गया। इस कैंडल मार्च में जो भटियारीसराय से अल्लपट्टी चौक होते हुए कर्पूरी चौक पहुंचा। जिसमे बड़ी संख्या में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता, तो आंदोलन को और व्यापक स्वरूप दिया जाएगा।