अन्य

ग्राहक हितो की चिंता करता है ग्राहक पंचायत,ग्राहक पंचायत का परिचय वर्ग संपन्न : शिवाजी क्रांति 

दरभंगा। ग्राहक पंचायत ग्राहकों के हित की चिंता करता है, उन्हें बताता है ग्राहक दिन हीन नहीं बल्कि सशक्त अर्थव्यवस्था की एक धूरी है। उनके बिना व्यापार की कल्पना अधूरी है । यह बातें उत्तर पूर्व के क्षेत्र संगठन मंत्री, शिवाजी क्रांति ने कहीं। वे रहमगंज स्थित बैंकर्स कॉलोनी के साहू समाज भवन में आयोजित ग्राहक पंचायत कार्यकर्ता परिचय वर्ग में बोल रहे थे। उन्होंने ग्राहक पंचायत के कार्य पद्धति और उसका परोक्ष और अपरोक्ष रूप से मिलने वाले लाभ को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का आरंभ भारत माता और विवेकानंद जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन से आरंभ हुआ। विषय प्रवेश कराते हुए जिला सचिव,अजीत कुमार ने नए सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें ग्राहक पंचायत परिवार का अहम हिस्सा बताया। सांगठनिक ढांचा, संगठन के कार्य पद्धति की चर्चा उन्होंने की। बैठक में प्रांत सचिव जवाहर प्रसाद ने बताया संगठन की रूपरेखा केंद्रीय स्तर से पंचायत स्तर तक निर्धारित है। हर व्यक्ति ग्राहक है और हर सेवा प्रदाता को संविधान में अधिकार प्राप्त हुए हैं। ग्राहक पंचायत के संविधान में निहित व्यवस्था के तहत ग्राहकों की समस्या का निराकरण किया जाता है। पर्यावरण संरक्षण आयाम के प्रमुख अविनाश कुमार ने पर्यावरण को बचाने के लिएव्यक्ति के उपयोगी भूमिका की चर्चा की। महिला जागरण आयाम प्रमुख प्रतिमा देवी ने कहा खरीदारी करने में महिलाओं की भूमिका अग्रणी है। सबसे अधिक ठगी का शिकार भी वही होती हैं, बावजूद इसके मोल भाव करने में भी महिलाओं की भूमिका अधिक रहती है, यह एक अच्छे ग्राहक का गुण है। परिचय वर्ग में रोजगार सृजन आयाम प्रमुख चंद्र मोहन सिंह ने रोजगार पानी में मदद करने वाले कई स्थानीय इकाइयों की चर्चा की और बताया उन्हें उचित पारिश्रमिक दिया जाना भी जरूरी है ,अगर आपका कहीं शोषण होता है आवाज़ उठाएं या तो हमें सूचित करें। इस मौके पर कोषाध्यक्ष हीराकांत झा ने बैंकिंग सेवाओं में ग्राहकों के अधिकार की चर्चा करते हुए कई उपयोगी टिप्स दिए। दो सत्रों में आयोजित परिचय वर्ग में विधि आयाम प्रमुख एडवोकेट दीपक मिश्रा, विष्णु कांत मिश्रा, नवनीत कुमार, ध्रुव प्रसाद,पूर्व बैंक पदाधिकारी भागवत प्रसाद मंडल, डॉ रामनारायण साह, रामानंद यादव, रिंकू देवी, पारु देवी, शीला देवी ,जिवशी देवी ,इफत प्रवीण, बच्ची देवी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *