अन्य

डॉ. अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर पार्क में श्रद्धा और संकल्प का आयोजन : गुरू जी

दरभंगा। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर दरभंगा जिला के लहेरिया सराय स्थित अंबेडकर पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दलित चेतना मंच, दरभंगा इकाई की पूरी टीम ने सहभागिता किया। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु जी के नेतृत्व में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के विचारों और योगदान को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर की गई। वक्ताओं ने कहा बाबा साहब का जीवन सामाजिक न्याय और समानता के संघर्ष की प्रेरणा है।

संविधान निर्माता के रूप में बाबा साहब ने दलित, शोषित और वंचित वर्गों को अधिकार दिलाने का कार्य किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु जी ने अपने संबोधन में युवाओं से बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की अपील किया। उन्होंने कहा शिक्षा, संगठन,संघर्ष ही बाबा साहब के सपनों को साकार करने का मार्ग है। सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। अंत में सभी ने बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष,पप्पू पासवान,बाबा साहब अंबेडकर डोम महासंघ अध्यक्ष, मुन्ना मलिक,वर्तमान मुखिया, नरपत नगर धर्मेंद्र पासवान,क्रांतिकारी वकील शास्त्री,सरपंच अरुण महतो,अश्वनी कुमार,मो. शौकत अली उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *