अन्य

कोर्ट के आदेश पर लनामिविवि और महाराज कामेश्वर धार्मिक न्यास आमने सामने,लनामिविवि का संगीत विभाग खाली कराने पहुंची, प्रशासनिक टीम का छात्रों ने किया विरोध, महाराज कामेश्वर धार्मिक न्यास के पक्ष में फैसला सुनाया

दरभंगा। व्यवहार न्यायालय दरभंगा ने महराज कामेश्वर धार्मिक न्यास के पक्ष में फैसला सुनाते हुए लनामिविवि के संगीत एवं नाट्य विभाग स्थित सात कठ्ठा भूमि पर राज परिवार का स्वामित्व स्वीकार किया है। आदेश के बाद सदर एसडीओ, विकास कुमार भारी पुलिस बल के साथ भवन खाली कराने पहुंचे। पुलिस बल की तैनाती की खबर मिलते ही विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में छात्र मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगे। हंगामे की स्थिति बनने पर प्रशासन ने दोनों पक्षों को शांत कराया। विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार दिव्या रानी हांसदा ने बताया विभाग में 26 दिसम्बर तक परीक्षा चल रही है, उन्हें पहले से खाली कराने की कोई सूचना नहीं मिली थी। उन्होंने एसडीओ से 26 दिसंबर तक का समय मांगा है। राज परिवार लंबे समय से उक्त सात कट्ठा जमीन पर स्वामित्व का दावा करता आ रहा है। अदालत के फैसले के बाद कई बार कब्जा दिलाने का प्रयास हुआ, परंतु विरोध के चलते सफल नहीं हो सका। रविवार को भी परीक्षा का हवाला मिलने पर प्रशासनिक टीम वापस लौट गई। एसडीओ ने कहा कोर्ट के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही थी और तय समय के बाद विभाग खाली कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *