
दरभंगा। भाकपा (माले) दरभंगा जिला कमिटी की एक दिवसीय बैठक भाकपा (माले) जिला कार्यालय में जिला सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में दरभंगा में बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों और फुटपाथी दुकानदार पर चलाए गए बुल्डोजर की निंदा की गई। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया कि बिहार के अंदर सरकार का गठन होते ही दलित – गरीबों पर हमला शुरू हो गया है। जगह जगह बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। भाकपा(माले) पिछले कई सालों से भूमिहीन गरीबों की सूची प्रखंडों पर प्रदर्शन के माध्यम से बीडीओ – सीओ को सौंपा गया लेकिन प्रखंड प्रशासन सरकार के घोषणा के बावजूद गरीबों को वासभूमि देने में विफल रही और लगातार दलित – गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार के इस बुल्डोजर राज के खिलाफ पुन दलित – गरीब फुटपाथी दुकानदार एकजुट हो रहा है और 10 से 15 दिसम्बर तक प्रखंड व अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने कहा बताया 18 दिसंबर को पार्टी के पूर्व महासचिव कामरेड विनोद मिश्र का जयंती है। इस अवसर पर जगह जगह पार्टी सदस्यों और शाखा की बैठक आयोजित की जाएगी। साथ ही साथ 18 दिसंबर से 25 दिसंबर तक गांव गांव में पार्टी सदस्यों की बैठक कर पार्टी सदस्यों को जागरूक कर सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि बहादुरपुर प्रखंड के लाल शाहपुर में गरीबों को बिना जमीन का पर्चा दिए ही उजाड़ दिया गया। आज गरीब अपने बच्चों के साथ खुले आसमान में जीने को मजबूर है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ही लाल शाहपुर में सड़क पर बसे गरीबों की सूची बहादुरपुर सीओ को दिया गया था लेकिन सीओ द्वारा जमीन का पर्चा नहीं दिया गया। और उजाड़ने से एक दिन पहले पर्चा दिया गया। जो कि साफ सरकार के विफलता को दर्शाता है उन्होंने कहा कि गरीबों को जमीन का पर्चा देने में विफल अधिकारियों पर करवाई की मांग की है। मौके पर शनिचरी देवी, नंदलाल ठाकुर, विनोद सिंह, अशोक पासवान, मिथिलेश सिंह, विश्वनाथ पासवान, अवधेश सिंह, भोला पासवान, हरि पासवान, धर्मेश यादव, कामेश्वर पासवान, पप्पू पासवान, मोहम्मद जमालुद्दीन, गंगा मंडल, प्रो कल्याण भारती, उमेश साह, देवेंद्र कुमार, प्रिंस राज सहित कई लोग शामिल थे।