
दरभंगा। राज्यसभा सांसद और बिहार प्रदेश महिला मोर्चा, भाजपा की अध्यक्ष डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान (WIT), दरभंगा के आधुनिकीकरण और समग्र विकास के लिए सहयोग मांगा। डॉ. गुप्ता ने बताया यह संस्थान उत्तर-पूर्व भारत में महिलाओं को तकनीकी शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। 2004 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इसकी स्थापना के बावजूद, संस्थान अब तक बुनियादी ढांचे की कमी और जर्जर भवनों के कारण अपने पूरे सामर्थ्य का उपयोग नहीं कर पाया है। इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से कई आवश्यक सुझाव और मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि संस्थान में 200 बेड वाला छात्रावास, पुस्तकालय, कैंटीन, पार्किंग, इनडोर स्टेडियम, सभागार और आधुनिक प्रयोगशालाओं का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा, संस्थान की शेष भूमि पर कब्जा मुक्त कराना, आईटी पार्क में इसकी सहभागिता सुनिश्चित करना, छात्राओं के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराना और संस्थान को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोलर पैनल की व्यवस्था भी जरूरी है। डॉ. गुप्ता ने उम्मीद जताई कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री इस महिला प्रौद्योगिकी संस्थान के विकास,आधुनिकीकरण के लिए शीघ्र आवश्यक कदम उठाएंगे, जिससे दरभंगा, उत्तर-पूर्व भारत की छात्राओं को सुरक्षित, आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा मिल सके।