रोजगार

NEET-UG 2025 : पेन और पेपर मोड में ही होगी परीक्षा, NTA ने किया एलान

डेस्क : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 2025 को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया. यह परीक्षा पहले की तरह ही पेन और पेपर मोड (OMR आधारित) पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में होगी. इस घोषणा के साथ ही परीक्षा पैटर्न को लेकर चल रही अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया है.

बता दें कि NEET-UG 2024 के दौरान परीक्षा में कथित तौर पर धांधली के आरोप लगे थे, जिसके बाद यह चर्चा शुरू हुई कि परीक्षा के पैटर्न को बदला जा सकता है. हाइब्रिड या कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड पर परीक्षा आयोजित करने की सिफारिशें भी की गई थीं. इसके कारण छात्रों, अभिभावकों और कोचिंग संस्थानों के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी.

कोटा के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा के अनुसार, यह बदलाव छात्रों के लिए परीक्षा को अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से प्रस्तावित किया गया था. लेकिन अब NTA ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा पारंपरिक पेन और पेपर मोड में ही होगी.

NEET-UG 2025 के माध्यम से छात्रों को MBBS, BDS, B.Sc नर्सिंग, और पारंपरिक भारतीय चिकित्सा जैसे BAMS (आयुर्वेद), BHMS (होम्योपैथी), BUMS (यूनानी) और BSMS (सिद्धा) पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा. नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने भी पेन और पेपर मोड पर परीक्षा आयोजित करने की सहमति जताई है.

NTA ने यह भी घोषणा की है कि NEET-UG 2025 के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से संबंधित नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षा की तिथियां और अन्य नियमों की जानकारी भी सार्वजनिक की जाएगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *