दरभंगा (नासिर हुसैन)। अखिल भारतीय मिथिला संघ, दरभंगा द्वारा जीएम रोड स्थित सीतायन होटल के सभागार में कुला देवी की श्रद्धांजलि सभा संघ के उपाध्यक्ष रामनाथ पंजियार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संघ के अध्यक्ष विनय कुमार झा उर्फ संतोष झा की मां कुला देवी का बीते 13 जनवरी (सोमवार) को देहांत हो गया था।
कुला देवी बहुत ही नेक दिल इंसान थीं। वह समाज के सभी वर्गों के सहयोग के लिए हर समय तैयार रहती थीं। उनके द्वारा प्रत्येक वर्ष ठंड के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था। वह प्रत्येक वर्ष माघ मेला में सिमरिया घाट जाती थीं और कल्पवास में एक माह रहती थीं। वहां वह मिथिलावासियों के सुख-समृद्धि के लिए मां गंगे से कामना करती थीं।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों द्वारा दिवंगत कुला देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। जानकारी के मुताबिक, उनके सारे क्रियाकर्म बेनीपुर प्रखंड स्थित सझूआर गांव में सम्पन्न होंगे। मौके पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य डॉ. राम सुभग चौधरी, संघ के प्रवक्ता रौशन कुमार झा, गुड्डू मिश्रा, बलजीत झा, अजीत चौधरी उर्फ बिट्टू, डॉ. जितेंद्र पटेल, हुसैन मंसूरी, गोविंद कुमार, मो. एहसान, केशव राय एवं कन्हैया पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।