डेस्क :विश्व की सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मोदी सरकार 3.0 में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 02 दिसंबर को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने सियासी सफर की शुरूआत छात्र राजनीति से की थी। वह छात्र राजनीति में सक्रिय हुए और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री के पद तक पहुंचे हैं। हालांकि जगत प्रकाश नड्डा का राजनीतिक सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर जगत प्रकाश नड्डा के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में.बिहार के पटना में 02 दिसंबर 1960 को जगत प्रकाश नड्डा का जन्म हुआ था। शुरूआती शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से बीए किया। इसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। जेपी नड्डा ने अपने सियासी जीवन की शुरूआत छात्र राजनीति से की। वह साल 1983-84 में जेपी नड्डा राजनीति में सक्रिय हुए।
