दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा सभी थाना क्षेत्र के अनुसंधानकर्ता के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन पुलिस कार्यालय दरभंगा में किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा थानावार पूर्व से लंबित कांड को समीक्षा की एवं हत्या, डकैती, लूट, दहेज हत्या आदि जैसे कांड को त्वरित निष्पादन हेतु समय सीमा निर्धारित किए, बैठक में मुख्य रूप से अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक सभी थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता को सक्रिय अपराधकर्मियों का नाम पता और उनके द्वारा किए गए अपराधों का विवरण गुंडा पंजी में अद्यतन करने का निर्देश, ई – साक्ष्य ऐप पर सभी महत्वपूर्ण मामलों से संबंधित वीडियो को नियमानुसार अपलोड करने का निर्देश, शराब बंदी नियमों को उल्लंघन करने वाले,शराब तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने एवं आए दिन हो रहे चोरी पर अंकुश लगाने के अलावा सघन गश्ती एवं अभियान चलाए जाने का निर्देश, न्यायालय से प्राप्त परिवाद पत्र पर त्वरित प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश, डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों का ससमय में निपटारा करने का निर्देश दिया गया।