डेस्क :दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने रविवार, 30 नवंबर को दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 खाली वार्डों के लिए होने वाले उपचुनावों की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। मतगणना बुधवार, 3 दिसंबर को होगी। नॉमिनेशन प्रोसेस 3 नवंबर को शुरू हुआ था और 10 नवंबर को खत्म हुआ था। राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव ने कहा कि आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वोटिंग सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। जिन 12 वार्डों में उपचुनाव हो रहे हैं उनमें मुंडका, शालीमार बाग B, अशोक विहार, चांदनी चौक, द्वारका B, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर शामिल हैं।
