
दरभंगा। नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए ऐतिहासिक और दूरदर्शी निर्णयों का राज्यसभा सांसद, डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा यह कैबिनेट बैठक बिहार के औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और नई अर्थव्यवस्था के निर्माण की दिशा में एक निर्णायक कदम है। डॉ. गुप्ता ने कहा युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराना शुरू से ही एनडीए सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। सात निश्चय-2 के तहत वर्ष 2020-25 के बीच 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार दिया गया है। अब पहली कैबिनेट बैठक में 2025-30 के दौरान 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य तय कर सरकार ने विकास और रोजगार को नई गति देने का संकल्प दोहराया है। उन्होंने कहा नई सरकार बनते ही उद्योगों को बढ़ावा देने, निवेश लाने और रोजगार सृजन के लिए जो तेज़ पहल की गई है, वह बिहार के भविष्य को उज्ज्वल दिशा देने वाली है। प्रौद्योगिकी और सेवा आधारित नवाचारों पर आधारित न्यू एज इकोनॉमी का निर्माण, बिहार को वैश्विक- बैक एंड हब, ‘ग्लोबल वर्क प्लेस’ के रूप में विकसित करने की योजना निश्चित ही राज्य को नए आर्थिक युग में ले जाएगी। उन्होंने कहा बिहार को पूर्वी भारत का नया टेक्नोलॉजी हब बनाने हेतु डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स, मेगा टेक सिटी और फिनटेक सिटी जैसी परियोजनाएँ युवाओं के लिए बड़े अवसर बनाएँगी। साथ ही बंद पड़ी चीनी मिलों को पुनः चालू करने और नई मिलों की स्थापना की नीति से किसानों व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। राज्य के प्रमुख शहरों को आकर्षक और आधुनिक बनाने तथा नई तकनीक को बढ़ावा देने के लिए बिहार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन की स्थापना को उन्होंने एक दूरदर्शी और समयानुकूल फैसला बताया। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय समिति उद्योग एवं रोजगार आधारित योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने कहा बिहार में औद्योगिकीकरण होने की दिशा में कार्य चल रही है और अब एनडीए की सरकार इसे और अधिक ताकत से आगे बढ़ाने को संकल्पित है। बेहतर आधारभूत संरचना, पावर सप्लाई, जल प्रबंधन और विशाल मानव संसाधन के दम पर बिहार देश के तेजी से विकसित होने वाले राज्यों में अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री,नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत संपूर्ण मंत्रिमंडल को इस ऐतिहासिक कैबिनेट निर्णय के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ये फैसले करोड़ों युवाओं के सपनों को नई उड़ान देंगे और बिहार की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार प्रदान करेंगे।