स्थानीय

दरभंगा : नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर JDU कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

दरभंगा : दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर नीतीश कुमार ने एक इतिहास कायम किया है । मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद जदयू के वरिष्ठ नेता एवं राज्य परिषद सदस्य एजाज़ अख्तर खां “रुमी” ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उनके मंत्रिमंडल के सभी नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह ऐतिहासिक जीत राज्यहित में दूरगामी और प्रभावी साबित होगी। ऐतिहासिक जीत की चर्चा करते हुए एजाज अख्तर खां ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति महिलाएं, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक, गरीब-गुरबा एवं समाज के सभी वर्गों ने विश्वास जताया है। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश एवं बिहार का सर्वांगीण विकास संभव हुआ। यही कारण है कि बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी पर विश्वास कर एनडीए के विकास को स्वीकार कर विरोधियों को सिरे से खारिज कर दिया।

चौधरी मुकुंद राय, एसएम रजी हैदर, डॉ. कन्हैया प्रसाद साह, अतहर इमाम बेग, बिमल चौधरी, संजीव मिश्रा, प्रेम कुमार झा, सूनील कुमार पप्पू, राम शंकर सिंह, पप्पू चौधरी, धीरेंद्र चौधरी, अवन कुमार राय, अनिल कुमार मिश्र, शैलेंद्र चौधरी, डॉ. विनय चौधरी, श्याम रेखा मिश्र, आसिफ कमाल, मुजम्मिल रेजा आजमी, फूल कुमारी देवी, जागेश्वर महतो,, मनोज साह, अजय सत्संगी, सुशील झा, मनोज कुमार मिश्रा, रजीव कुमार उर्फ लालू झा, विकास यादव, जौहर इमाम बेग, नवीन कुमार सिंह, डॉ. रामजी विश्वकर्मा, अहमद रेजा बबलू सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को बधाई एवं शुभकामना दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *