पुणे (आई ए खान) : 24 जनवरी 2026 को आयोजित अंतरराष्ट्रीय मिथिला महोत्सव 2026 को अभूतपूर्व प्रतिसाद मिला। इस भव्य सांस्कृतिक आयोजन में 3000 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और मिथिला की समृद्ध कला, संस्कृति और परंपरा का साक्षात्कार किया।
महोत्सव की मुख्य अतिथि, महाराष्ट्र विधानसभा की उपसभापति श्रीमती नीलम ताई गोऱ्हे, बिहार विधान परिषद के सदस्य माननीय घनश्याम ठाकुर, बिहार के विधायक श्री मुरारी मोहन झा, अधिवक्ता अभिनव नारायण, अजय झा, सुधांशु झा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की |
नीलम ताई गोऱ्हे ने अपने संबोधन की शुरुआत मैथिली भाषा में की। उन्होंने मराठी और मैथिली भाषा एवं संस्कृति के समन्वय पर अत्यंत सारगर्भित मार्गदर्शन दिया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। संस्था के अध्यक्ष श्रीमती संगीता चौधरी द्वारा मिथिला के संस्कृति परंपरा के अनुसार उन्हे मिथिला पाग और चादर से स्वागत किया गया | बिहार के विधायक श्री मुरारी मोहन झा एवं विधान परिषद् के सदस्य श्री घनश्याम ठाकुर ने विशाल जनसमूह को देखकर प्रसन्नता एवं भावुकता व्यक्त की और संस्था के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।अधिवक्ता अभिनव नारायण ने पुणे में इस विशाल मिथिला सम्मेलन की रूप रेखा को काफी सराहा एवं पुणे में रह रहे मिथिलावासियों का आभार प्रकट किया |

नव-निर्वाचित नगरसेवक श्री रामभाऊ दाभाडे, श्री अनिल सातव, श्री बॉबी दादा टिंगरे, श्री संजय दांगड सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने संस्था की प्रशंसा करते हुए भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में पुणे आयकर आयुक्त श्री राकेश झा, पुणे जॉइंट सीपी श्री रंजन शर्मा, श्री राहुल महिवाल (IAS)प्रबंध निदेशक महाराष्ट्र राज्य कृषि विभाग, श्री सतीश चंद्र (सेवानिवृत भविष्य निधि आयुक्त)सहित कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी महानुभाव इस विशाल संगठन और उसकी सामाजिक-सांस्कृतिक शक्ति को देखकर अत्यंत अभिभूत दिखे।

कलात्मक आकर्षण में मिथिला रत्न पंडित कुंजबिहारी मिश्र, मधुर मैथिली चैनल के संस्थापक श्री विकास झा, श्रीमती रोशनी झा, उनके संग श्वेता रंजन, प्रीति मिश्र तथा प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना मयुरी हरिदास की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पंडित कुंजबिहारी मिश्र द्वारा प्रस्तुत चयनित मैथिली गीतों ने पूरे वातावरण को भावविभोर कर दिया और कार्यक्रम को शिखर तक पहुँचाया।
कार्यक्रम के समापन पर संस्था के कार्यकर्ताओं ने महीनों के अथक परिश्रम से अति स्वादिष्ट महाप्रसाद की सुंदर और सुव्यवस्थित व्यवस्था की, जिसकी सभी उपस्थित जनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
मिथिला समाज संस्था के सचिव श्री ऋषि झा जी ने इस सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों, कलाकारों, सहयोगियों एवं समाजबंधुओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पवन चौधरी, जटाशंकर चौधरी, सी एन झा, विजय मिश्र आदि लोग महीनों से कार्य में लगे हुए थे |

